आगरालीक्स….आगरा के अनिल रेडियो हाउस के संचालक ने कोरियर से लाखों के कैमरे और उसके पाट्स भेजे, कोरियर खोला तो उसमें ईंट पत्थर निकले। कोर्ट के आदेश पर कोरियर कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा में एमजी रोड पर सूरसदन के सामने खंदारी रोड निवासी शिवाल गांधीका अनिल रेडियो हाउस के नाम से शोरूम है। अनिल रेडियो हाउस के संचालक द्वारा थाना हरीपर्वत में दजर्ह कराए गए मुकदमे के अनुसार, शिवाल गांधी की अनिल रेडियो हाउस की दूसरी शाखा गाजियाबबाद में, उसे छोटा भाई शिवम देखता है।
10 बॉक्स में भेजे कैमरे और पाटर्स
मुकदमे के अनुसार, शिवाल गांधी ने नौ जनवरी को संजय प्लेस स्थित ग्रांड वे कोरियर सर्विस सुपर फ्रेंचाइजी डीटीडीसी कोरियर एंड कार्गो सर्विस लिमिटेड के माध्यम से गाजियाबाद स्थित दूसरी शाखा के लिए 10 बॉक्स में कैमरे और कैमरे के पाटर्स कोरियर किए। गाजियाबाद कोरियर पहुंचा, कुछ बॉक्स खुले हुए थे और कुछ बंद थे। खुले बॉक्स में ईंट पत्थर रखे हुए थे, शिवम ने इसके फोटो खींच लिए। कोरियर कंपनी के मैनेजर केएन अग्निहोत्री से शिकायत की, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए कहा।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
तीन दिन बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने अनिल रेडियो हाउस के संचालक को बताया कि उनका 23 68 लाख का माल गायब हो गया है। बाकी माल कार्यालय में है, कोरियर कंपनी ने गायब हुआ माल वापस नहीं किया है। इस मामले में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, कोर्ट के आदेश पर थाना हरीपर्वत में अमानत में खयानत, जान से मारने की धमकी और साजिश का मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना हरीपर्वत के प्रभारी अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- Agra update
- Agra update news
- Agra weather suddenly changed from Thursday evening# agranews
- Breaking news agra
- FIR lodge in Agra #agranews
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- online news agra
- Two arrested in Used to cheat in the name of getting a job in Indian Navy# agranews
- आगरा न्यूज