आगरालीक्स… आगरा में हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, एक साल पहले हुई शादी में दरार पड गई, सीसीटीवी में पत्नी को पीटते हुए पति को फोटो सौंप, दहेज उत्पीडन में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना सिकंदरा में दी गई तहरीर में आरोप लगाए हैं कि 13 जुलाई 2016 में डा0 राघवेन्द्र सिंह (निवासी – प्लाट नं0 62, पुष्पांजलि आशियाना एक्सटेंशन, इंडस्ट्रियल रोड, सिकन्दरा ) से शादी हुई थी, उनकी पत्नी एक बैंक में काम करती थी, आरोप है कि उनकी नौकरी तलाक की धमकी देकर छुडवा दी। इसके बाद से गाली गलौज और मारपीट करने लगे। आरोप है कि सास सुशीला सिंह ससुर – वीरेन्द्र सिंह, जेठ आशीष उर्फ अश्वनी , कुनाल उर्फ शंशाक और जेठानी शिल्पी सिंह निवासी गढ – शास्त्रीपुरम, खन्दारी, आगरा मेरे पति का साथ देते है और दहेज की मांग करते हैं।
पति के किसी और से संबंध
आरोप है कि मेरे पति के किसी लडकी के साथ नाजायज संबंध का पता फोन की डिटेल से चला, उससे शादी से पहले ही नाजायज संबंध थे मेरे पति मेरे साथ मारपीट करके मुझे मेरे मायके भेज देते थे और इस लडकी के साथ घूमते थे।
18 अगस्त को की मारपीट, सीसीटीवी में कैद
आरोप है कि लडकी के चलते पति ने 18/08/2017 को बुरी तरह मारा – पीटा और मेरे घर में लगे CCTV कैमरे तोडकर भाग गये इससे पहले भी इन्होने मारपीट और गाली गलौज की , जिसकी वजह फरवरी और मई 2017 में 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस की साहयता ली मेरे पति मुझे तलाक देने के लिए मारते – पीटते हैं मेरे माता – पिता ने मेरी शादी में 30 लाख रूपये खर्च किये थे और बहुत धूम – धाम से शादी की थी अब मेरे पति और समस्त ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए उत्पीडित करते हैं और मेरे पति मेरे साथ मेरे माँ – बाप को गालियाँ देते हैं और मुझे मायके जाने को बालते है और मुझे जान से मारने की धमकी देता है मुझे मेरे पति से जान का खतरा है.पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।