आगरालीक्स.. आगरा में अब देह व्यापार यानी सेक्स रैकेट के मुकदमा दर्ज करने और विवेचना के लिए एक अलग थाना, इस थाने में मानव तस्करी, भिक्षाव्रत्ति के मुकदमे सीधे दर्ज किए जाएंगे।
आगरा में पुलिस लाइन में मानव तस्करी निरोधक शाखा का थाना खुलने जा रहा है, नया थाना पुलिस लाइन में तैयार किया गया है। एसएसपी बबलू कुमार का मीडिया से कहना है कि आगरा में मानव तस्करी, देह व्यापार, भिक्षाव्रत्ति के केस आते रहते हैं। इन सभी मामलों में अब नए थाने में दर्ज किया जाएगा। वहीं जिन थानों में देह व्यापार, मानव तस्करी से जुडे मुकदमे दर्ज हैं, उनकी विवेचना नए थाने से की जाएगी।
थाना प्रभारी के अलावा 10 पुलिस कर्मी
मानव तस्करी निरोधक शाखा के थाने की प्रभारी कमर सुल्ताना को बनाया गया है, 10 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसमें महिला पुलिस कर्मी भी हैं।
आगरा में खुले नए थाने
कमला नगर थाना
रेंज साइबर क्राइम थाना
विजिलेंस थाना
मानव तस्करी निरोधक शाखा का थाना खुलने जा रहा है