आगरालीक्स… आगरा में आईएमए के साथ एक लाख शहरवासियों ने तंबाकू न खाने और दूसरों को तंबाकू न खाने देने की शपथ ली।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिलाई तम्बाकू न खुद खाने और न खाने देने की शपथ
आगरा। तम्बाकू का सेवन आपकी जिंदगी से 15 साल माइनस कर देता है। 70 प्रतिशत कैंसर सिर्फ तम्बाकू के कारण होते हैं। भारत में हर वर्ष 8-9 लाख तम्बाकू का सेवन करने की वजह से अपनी जान गवां रहे हैं। यह आंकड़े एसएन मेडिकल कॉलेज की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताते हुए लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। वह आईएमए द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर साइंटिफिक पैथोलॉजी पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रही थीं।
आईएमए द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर सुबह 6-8 बजे तक शहर के प्रमुख पार्कों (पालीवाल पार्क, रामबाग, कमला नगर में जनक पार्क, दयालबाग में खेलगांव, न्यू आगरा कम्युनिटी हॉल, आवास विकास में सेंट्रल पार्क, सुभाष पार्क (एमजी रोड), शाहजहां पार्क (ताजमहल के पास), एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, सदर में कंपनी गार्डन) में जागरूकता शिवरि आयोजित किए। जहां डॉक्टरों ने मार्निंग वॉक करने पहुंचने वाले लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणाम बताते हुए इसका सेवन करने के लिए जागरूक किया। पार्कों में बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को चॉकलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं स्टेडियम में विधायक जीएस धर्मेश ने भी लोगों को तम्बाकू का सेवन न करने को कहा।
हरी पर्वत स्तित साइंटिफिक पैथॉलजी पर सुबह 10 बजे मानव श्रंखला बनाई गई। यहां पैरामेडिकल के छात्रों ने लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया। पेम्प्लेट वितरित किए। लक्ष्य शहर के कम से कम एक लाख लोगों से शपथ दिलवाने का है, जिससे लोग तम्बाकू के नुकसानों से बच सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. एमसी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरएस कपूर, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. आलोक मित्तल डॉ. सुरभि गुप्ता आदि मौजूद रहे।
एक लाख लोगों ने ली शपथ
नर्सिंग होम एसोसिएशन के 1400 क्लीनिक और हॉस्पिटल, नेशनल चैंबर के सदस्यों की 400 फैक्ट्री और 200 डेंटल क्लीनिक पर तंबाकू छोडने की शपथ दिलवाई गई। इस तरह सुबह प्रातः 10 बजे लगभग एक लाख लोगों ने तम्बाकू न खाने की शपथ ली।
Leave a comment