Wednesday , 5 February 2025
Home टॉप न्यूज़ AOGS new team takes charge in Agra
टॉप न्यूज़हेल्थ

AOGS new team takes charge in Agra

आगरालीक्स.. आगरा में स्त्री रोग विशेषज्ञों की संस्था एओजीएस की नई टीम ने चार्ज लिया, इसमें मेल स्त्री रोग विशेषज्ञ संस्था के अध्यक्ष चुने गए हैं, जाने आगरा में कितने हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ मेल हैं।
रविवार रात संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस लाॅर्ड्स इन में कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
एओजीएस आगरा में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों का संगठन है। संगठन कीं पूर्व अध्यक्ष डा. निधि गुप्ता ने डा. अनुपम गुप्ता को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी। वहीं डा. आरती गुप्ता शर्मा और डा. सुषमा गुप्ता को उपाध्यक्ष, प्रो. शिखा सिंह को सचिव, डा. रिचा सिंह को कोषाध्यक्ष, डा. सविता त्यागी को संयुक्त सचिव, डा. अमित टंडन को क्लीनिकल सचिव, डा. मीनल जैन को संयुक्त क्लीनिकल सचिव, डा. पूनम यादव को एडिटर पद की कमान सौंपी गई है, जबकि डा. नरेंद्र मल्होत्रा संगठन में बतौर सदस्यता प्रमुख एवं चुनाव अधिकारी के रूप में और डा. आरएन गोयल फाॅग्सी डीओएसएसटी की हेल्पलाइन इंचार्ज के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा डा. रजनी पचौरी को साइंटिफिक कमेटी का चेयरमैन, डा. संधि जैन को को-चेयरमैन, डा. रंजू अग्रवाल को कल्चरल कमेटी में चेयरमैन, डा. कहकशा खान को को-चेयरमैन, डा. वंदना सिंघल को सोशल मीडिया कमेटी में चेयरमैन, डा. रश्मि चाहर को को-चेयरमैन चुना गया है। डा. मुकेश चंद्रा, डा. जयदीप मल्होत्रा, प्रो. सरोज सिंह, डा. अल्का सारस्वत, डा. मधु राजपाल, डा. संतोष सिंघल, डा. सुधा बंसल नई कार्यकारिणी में साइंटिफिक एडवाइजर होंगे।


एओजीएस के संरक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वरूण सरकार ने वार्षिक स्थापना समारोह के अंतर्गत सभी नए चुने गए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। संरक्षक डा. लक्ष्मी चैहान, डा. आरएम मल्होत्रा, डा. कमलेश टंडन, डा. संध्या अग्रवाल, डा. अरूण नागरथ, डा. रति खम्बत्ता आदि ने नए चुने गए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी। इससे पूर्व प्रो. कुसुम गुप्ता, डा. प्रभा मल्होत्रा ओरेशन में एमएलएन मेडिकल काॅलेज, प्रयागराज के आॅब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट कीं पूर्व अध्यक्ष प्रो. मंजू वर्मा ने प्रीडिक्शन एंड प्रिवेंटेशन आॅॅफ प्री-एक्लेम्पिसया विषय पर तकनीकी सत्र को संबोधित किया।

उपलब्धियों पर अवाॅर्ड से नवाजे गए कई डाॅक्टर


समारोह के अंतर्गत कई चिकित्सकों को उनकी उपलब्धियों और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवाॅर्ड से नवाजा गया। निवर्तमान अध्यक्ष डा. निधि गुप्ता ने यह अवाॅर्ड दिए। इसमें डा. जयदीप मल्होत्रा और डा. नरेंद्र मल्होत्रा को स्टार आॅफ एओजीएस, डा. अल्का सारस्वत, डा. सुधा बंसल, डा. संतोष सिंघल, डा. मधु राजपाल, डा. आरएन गोयल, डा. आरती मनोज, डा. सीमा सिंह, डा. मीनल जैन और डा. शिखा सिंह को ज्वैल्स आॅफ एओजीएस, डा. अंजना चौधरी, डा. अंजना अरोड़ा, डा. दीक्षा गोस्वामी, डा. देवाशीष सरकार, डा. मेघा गुप्ता, डा. चित्रा बंसल, डा. ज्योति गुप्ता, डा. कहकशा खान को स्टार आॅफ एओजीएस, डा. निहारिका मल्होत्रा, डा. अल्का सारस्वत और डा. अंजू अग्रवाल को जेम आॅफ एओजीएस, डा. केशव मल्होत्रा, को यंगी अचीवर अवाॅर्ड, डा. अमित टंडन को बेस्ट सैक्रेटरी अवाॅर्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा श्रेष्ठ कार्य करने वालीं तीन सेक्टर सोसाइटीज में बोदला-सिकंदरा, साथ-साथ और कमलानगर सोसायटी को अवाॅर्ड प्रदान किए गए। डा. रत्ना शर्मा, डा. कामिनी खुराना, डा. रजनी पचौरी, डा. आकांक्षा, डा. मोहिता अग्रवाल, डा. गायत्री गुप्ता, डा. वैशाली टंडन, डा. अनुराग गुप्ता को भी अवाॅर्ड प्रदान किए गए।

Related Articles

हेल्थ

Agra News: IMA Agra united and raised awareness against cancer…#agranews

आगरालीक्स…आईएमए आगरा ने कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर किया जागरूक. रोकथाम व...

टॉप न्यूज़

Agra News: Max filled with liquor overturned in Agra, crowd of people reached to loot…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शराब से भरी मैक्स पलटी, लूटने के लिए पहुंच गई...

टॉप न्यूज़

Agra News: The bull climbed onto the roof of a two-storey house in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. लोगों...

हेल्थ

Agra News: “Prayas” contribution to the fight against cancer in Agra, donation of mobile medical van…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर के खिलाफ जंग को “प्रयास” का योगदान, मोबाइल मेडिकल...