Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
AQI crosses 300 in Agra, Very Unhealthy air quality
आगरालीक्स.. दिल्ली की तरह से आगरा की हवा में भी सांस लेने में परेशानी हो रही है, सीजन की सबसे खराब हवा की स्थिति रिकॉर्ड की गई, एक्यूआई 300 को पार कर गया। इससे आंखों में जलन हो रही है।
आगरा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ रहा है, गुरुवार को स्मॉग से एक्यूआई 300 को पार कर गया, यह बुधवार को 293 अधिकतम रहा था, आगरा के संजय प्लेस में शाम पांच बजे एक्यूआई 267 रिकॉर्ड किया गया। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
लगाना पड रहा मास्क,आंखों में जलन
आगरा में एक्यूआई बढने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, लोगों को मास्क लगाना पड रहा है। घर से बाहर निकलने पर आंखों में जलन हो रही है। सर्दी जुकाम से लोग परेशान हैं और खांसी ठीक नहीं हो रही है।