आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) आप एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं तो देखिए आपके पास कोई खड़ा तो नहीं. जबर्दस्ती मदद करने की कोशिश करे तो हो जाएं सावधान…आगरा पुलिस ने
एटीएम से पैसा निकालते समय जबर्दस्ती की मदद करने व चुपचाप एटीएम पिन पता करने वाले गैंग के एक सदस्य को आगरा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस आरोपी से उसके साथियों की जानकारी कर रही है. पूछताछ में उसने कई एटीएम से लोगों के पैसे निकालने की वारदातों को कबूला है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
थाना सदर पुलिस को कई बार शिकायत मिली थी कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रकम पार की जा रही है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इस गैंग की तलाश में थी. बुधवार रात पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने उसके पास से 75 हजार 500 रुपये भी बरामद किए. पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम संजय राठौर निवासी संगम विहार फिरोजाबाद बताया. संजय ने बताया कि वह एटीएम से रुपये निकालने को आने वाले लोगों के एटीएम का पासवर्ड पीछे खड़े होकर देख लेते थे और इसके बाद कार्ड स्वैप करने में मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल दिया करते थे. इसके बाद दूसरे स्थान पर जाकर एटीएम से उसके खाते में मौजूद रकम को पार कर लिया करते थे. संजय ने दो घटनाओं की बात कही है. उसका कहना है कि गैंग में उसका साथी प्रेम भी है जो कि अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.