आगरालीक्स… एशिया कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराया। आगरा की दीप्ति भी चमकीं।
टॉस हारकर भारत ने शानदार बल्लेबाजी की
सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की टीम ने शैफाली वर्मा के तेजतर्रार 42 रन और कप्तान हरमन प्रीत कौर के 36 रन की मदद से छह विकेट पर 1487 रन का स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाजों ने बनाया दबाव, आगरा की दीप्ति ने चटकाए तीन विकेट
भारत के डेढ़ सौ रन से कम बनने पर टीम दबाव में थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया। थाईलैंड की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। थाईलैंड की दो खिलाड़ी ही दो अंकों में पहुंच सकी। आगरा की दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट लिए। शैफाली वर्मा ने भी एक विकेट लिया। शैफाली प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
पाकिस्तान से हो सकता है फाइनल मुकाबला
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम दस-दस प्वाइंट लेकर सेमीफाइनल तक पहुंची हैं। फाइनल में भारत की टीम पहुंच चुकी है। दूसरे मुकाबले के बाद तय होगा कि भारत का मुकाबला कौन सी टीम से होगा लेकिन पाकिस्तान के इस बार जीत के ज्यादा चांस बन रहे हैं। पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो भारत ग्रुप मुकाबले में हुई का हार का बदला लेकर फाइलन जीतना चाहेगा।