ASICON 2024 Agra : Amputation prevent in diabetic foot ulcer#Agra
आगरालीक्स …Agra News : मधुमेह रोगियों में घाव होने पर पैर काटने पड़ रहा है लेकिन अब पैर बच जाएगा। आगरा में एसीकॉन के अंतिम दिन नसों की रुकावट और इलाज पर चर्चा की गई। ( ASICON 2024 Agra : Amputation prevent in diabetic foot ulcer#Agra )
फुट केयर विशेषज्ञ डॉ. अमर पाल सिंह सूरी, दिल्ली ने बताया कि मधुमेह रोगियों को सबसे ज्यादा खतरा पैरों में होता है। नस कमजोर हो जाती हैं पैदल चलने और चोट लगने से पैरों में घाव हो जाते हैं छाले बन जाते हैं। मधुमेह के कारण सामान्य इलाज से ये ठीक नहीं होती हैं पूरे पैर में गैंगनरीन बन जाती है। इससे पैर को घुटने के पास से काटना पड़ता है। इन मरीजों में एक वर्ष बाद दूसरे पैर को भी काटने की नौबत आ जाती है। इन मरीजों में वैक्यूम मशीन से घाव से पस निकाला जाता है। इसके बाद नए तरह के इसोमोलाल हाइड्रोक्लोराइड जेल को घाव के अंदर लगाया जाता है। इससे खून का संचार बढ़ता है, पैर की त्वचा का ग्राफ्ट लेकर घाव पर लगा दिया जाता है। शुगर का स्तर नियंत्रित रखा जाता है। घाव ठीक हो जाता है, पैर बचा लिया जाता है।