आगरालीक्स आगरा में आज से दुनिया भर के सर्जन आने लगे हैं। पहले दिन शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में स्किल वर्कशाप आयोजित की जा रही है।
एसीकॉन के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि एएसआइ, यूपीएएसआई और एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा द्वारा एसीकान कार्यशाला के आयोजन में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भाग लेने पहुंच रहे हैं। जिसमें मुख्यतः सार्क देश, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका शामिल हैं। कार्यशाला में 10 दिसम्बर को पहले दिन शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सिकंदरा में हैंड आन कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एनीमल माडल पर सर्जरी की जाएगी। सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार ने कहा कि दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी। मुम्बई, दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में होने वाली सर्जरी का सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रशिक्षकों को सर्जरी की तकनीकी और जटिला से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया किहैंड ऑन सर्जरी कार्यसाला में पहली बार आयोजित की जा रही हैं। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने कहा आगरा शहर के लिए यह बहुत बड़ा अवसर और उपलब्धि है। 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर आधारित व्याख्यान देंगे। जिसमें देश दुनिया के सर्जन नई तकनीकी और पारंपरिक सर्जरी को और बेहतर करने पर चर्चा करेंगे।