आगरालीक्स…(2 August 2021 Agra News) ताजमहल में कांवड़ चढ़ाने जा रहे थे तभी हरकत में आई पुलिस और रास्ते में रोका. थाने पर हंगामा…पढ़िए फिर कहां चढ़ाई गई कांवड़
हरकत में आई पुलिस
आगरा के ताजमहल में सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ चढ़ाने का प्रयास किया गया. अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने के लिए जा रहे थे. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो तुरंत हरकत में आई पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इससे हिंदूवादियों में आक्रोश फैल गया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया. पुलिस ने फिर भी कांवड़ को आगे ताजमहल में ले जाने से उन्हें रोक दिया. कांवड़ यात्रा को रोकने की सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के पदाधिकारी समेत कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. हिंदू महासभा के लोग थाने में प्रदर्शन करते हुए कांवड़ को ताजमहल में चढ़ाने की अनुमति की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं मानी. इसके बाद पास में ही स्थित शिव मंदिर पर कांवड़ को चढ़ाया गया.
सोरों से लाए थे कांवड़
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सावन के दूसरे सोमवार को हिंदू महासभा की प्रातीय अध्यक्ष मीना दिवाकर और जिला प्रभारी जितेंद्र कुशवाह कासगंज के सोरों से कांवड़ लेकर आए थे. ये लोग ताजमहल में कांवड़ लेकर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक लिया. बता दें कि इससे पहले भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ताजमहल को तेजामहालय मानते हुए स्मारक परिसर में हनुमान आरती, शिव आरती का पाठ कर चुके हैं.