आगरालीक्स..(Agra News 21st May ). आगरा में कोविड हॉस्पिटल के संचालकों पर फोन आ रहा है, ज्यादा पैसे वसूले थे, वो वापस कर दो, वरना, विम्स हॉस्पिटल को चार लाख वापस करने पडे हैं, समझे।
आगरा में अप्रैल में कोरोना ने कहर बरपाया और अस्पतालों के बेड पफुल हो गए। निजी अस्पतालों को कोरोना मरीज भर्ती करने की अनुमति दी गई, इसके साथ ही मरीजों से अस्पतालों में मनमानी वसूली शुरू हो गई। एक दिन के चार्ज 35 से 50 हजार रुपये तक लिए गए, जबकि शासन ने एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आईसीयू में 15 हजार और वेंटीलेटर सपोर्ट वाले मरीजों से 18 हजार रुपये हर रोज का चार्ज निर्धारित किया गया, इसमें डाक्टर की फीस से लेकर जांच और दवाएं भी शामिल थी, लेकिन अस्पतालों में मरीजों से अधिक रेट वसूले गए।
विम्स पुराने रामरघु हॉस्पिटल का वापस करने पडे चार लाख
विम्स पुराने राम रघु हॉस्पिटल में भर्ती सुशीला देवी निवासी पफव्वारा की 30 अप्रैल को मौत हो गई, आठ लाख कैश जमा कराने के बाद शव दिया गया। इस मामले की शिकायत हाईकोर्ट द्वारा गठित महामारी लोक शिकायत समिति से की गई, इसके बाद हॉस्पिटल संचालक ने चार लाख रुपये वापस कर दिए, आईएमए ने कोरोना संक्रमित मरीज अनिल कुमार जैन से अतिरिक्त चार्ज वसूलने पर दो अस्पतालों से पैसे वापस कराए।
कोविड हॉस्पिटल में कर रहे फोन, वापस करो वसूले गए पैसे
विम्स हॉस्पिटल मामले में चार लाख रुपये वापस होने के बाद तीमारदार हॉस्पिटल संचालकों को फोन कर रहे हैं, उनसे कह रहे हैं कि शाासन से निर्धारित रेट से अधिक वसूला गया है उसे वापस कर दो, नहीं तो शिकायत कर देंगे और कार्रवाई होगी।
यहां कर सकते हैं शिकायत
एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी सहित तीन सदस्यीय समिति से स्मार्ट सिटी नगर निगम में महामारी लोक शिकायत में लिखित शिकायत कर सकते हैं, हर रोज दोपहर 12 बजे समिति के सदस्य बैठते हैं।
डीएम कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं
सीएमओ कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं
आईएमए, भवन तोता का ताल पर भी शिकायत कर सकते हैं।