Agra News : All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament
Attendant plea in court to lodge FIR against private Covid Hospital of Agra #agranews
आगरालीक्स.(.Agra News 11th July)आगरा के प्रभा हॉस्पिटल के संचालक डा बीके सिंह सहित चार डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, धोखाधडी सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। 12 जुलाई को थाना सिकंदरा से आख्या तलब की है।
बरनाहल मैनपुरी निवासी अतुल कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाए हैं कि 28 अप्रैल को आगरा के प्रभा हॉस्पिटल, सिकंदरा में अपनी मां अनीता अग्रवाल को भर्ती कराया था। 29 अप्रैल की सुबह डॉ बीके सिंह, डॉ राजीव रंजन ने तबीयत खराब होने की बात कहते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए कहा, अतुल ने डाक्टर से कहा कि अपने पास से ही इंजेक्शन लगा दें।
2500 रुपये का इंजेक्शन 60 हजार रुपये में
आरोप है कि 2500 रुपये के रेमडेसिवर के इंजेक्शन को ब्लैक में 60 हजार रुपये में देने की बात कही, कहा कि कहीं भी इंजेक्शन नहीं मिलेगा। चार इंजेक्शन के 3 60 लाख रुपये जमा करा लिए और 2500 रुपये प्रति इंजेक्शन का बिल दिया गया।
वेंटीलेटर हटाने की कोशिश, वीडियो बनाने पर गालीगलौज
आरोप है कि इसके बाद प्लाज्मा लाने के लिए कहा, वेंटीलेटर का बिल दो लाख रुपये जमा कराया। हत्या के उददेश्य से उनकी मां के वेंटीलेटर हटाने की कोशिश की, इस पर उनकी बहन मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो उसका मोबाइल छीन लिया, गाली गलौज की और धक्का देकर बाहर निकाल दिया। मारपीट की, उनकी मां का शव न देने की धमकी दी।
12 जुलाई को मांगी आख्या
इस मामले में अतुल कुमार के अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया, डा बीके सिंह, डा राजीव रंजन, डॉ भूपेंद्र, डॉ वासू के पर गैर इरादतन हत्या, धोखाधडी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 12 जुलाई को थाना सिकंदरा पुलस से आख्या तलब की है।