Ayush Sharma Said- when I buy a car, people think that Salman Khan must have given it.
एंटरटेनमेंटलीक्स…आयुष शर्मा का दिखा इंटरव्यू में दर्द. कहा—मै कार खरीदता हुॅं तो लोग समझते है कि सलमान खान ने दी होगी
सलमान खान के बहनोई का दर्द
बॉलीवुड के दबंग खान और अपने रॉबीनहुड अंदाज में जाने—जाने वाले सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर ऐक्ट्रस मे शामील है. उन्होने कई स्टार्स को बॉलीवुुड में लान्च भी करा है उनमें से एक स्टार आयुष शर्मा भी है जो की सलमान की बहन अर्पिता का पति है. सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई है जिसके बाद फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन भी सलमान और आयुष साथ करते नजर आ रहे है. इन सब के दौरान सलमान और आयुष दोनों ही एक दूसरे के साथ संबंधों को लेकर फैंस के साथ ढेरों बातें भी करते नजर आए. इसी बीच आयुष शर्मा ने अपना एक दर्द भी शेयर किया और वह काफी परेशान भी दिखे.
मेरे पास भी पैसे हैं. मैं ऐसे ही खाली नहीं हूं.’
आयुष शर्मा जो की सलमान की बहन अर्पिता के पति है. वह फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान के साथ नजर आ रहे है और फैंस को दोनो की जोड़ी काफी पसंद भी आ रही है. दर असल, एक इंटरव्यू के दौरान आयुष ने बताया कि खान परिवार के साथ रिश्ता जुड़ने के बाद कई बार लोगों ने उनके खिलाफ निगेटिव बातें की. आय़ुष ने बताया कि मेरी जिंदगी मे अगर में छोटी से छोटी ऐक्टिविटी भी करता हुॅं जैसे कार खरीदना तो लोग कहते है की सलमान ने दिलाई होगी. वह कहते है कि काम मैने किया और कार सलमान भाई ने अरे मेरे पास भी पैसे हैं. मैं ऐसे ही खाली नहीं हूं.’