Agra News : All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament
B.Tech student hanged in hostel, suicide note found…#agranews
आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) बीटेक कर रहे छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी. रूम से मिला सुसाइड नोट. छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार….
जीएलए विश्वविद्यालय से कर रहा था बीटेक
आगरा रीजन के मथुरा जिले स्थित जीएलए विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहे एक स्टूडेंट ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्र के रूम से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के शव को फंदे से नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
परीक्षा देने गया लेकिन लौटकर लगा ली फांसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथरस जिले के सासनी के गांव फरौली में रहने वाला 23 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र प्रदीपक कुमार मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह चौमुहां स्थित प्राइवेट सिसौदिया हॉस्टल में किराये पर रह रहा था. ये बताया जाता है कि आज सुरेश की परीक्षा थी और वह परीक्षा देने के लिए गया भी था लेकिन कुछ देर परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद चला आया. हॉस्टल में अपने रूम पर पहुंचकर कमरे को अंदर से बंद कर लिया.
पंखे से लगा ली फांसी
बताया जाता है कि उसके साथी छात्र जब परीक्षा देकर हॉस्टल पहुंचे तो उन्होंने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया. काफी देर खटखटाने के बाद भी अंदर से जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो इस पर अनहोनी की आशंका हुई. उनहोंने इसकी जानकारी हॉस्टल संचालक को दी. संचालक ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया लिया. पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र पंखे के द्वारा फांसी लगाकर लटका हुआ था. पुलिस ने छात्र को नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को यहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी छात्र के परिजनों केा दी है.