आगरालीक्स…आगरा में बच्चूमल गैलरी के स्वामी आजाद कुमार जैन का कोरोना से निधन. जयपुर में चल रहा था उपचार. आगरा गारमेंट्स एसोसिएशन ने जताया शोक…
कोरोना का कहर जारी है. तेज गति से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसके कारण आगरा के कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. बुधवार को आगरा के संजय प्लेस स्थित बच्चूमल गैलरी के स्वामी आजाद कुमार जैन का भी कोरोना से निधन हो गया. उनका उपचार जयपुर में चल रहा था. रात को तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. आजाद कुमार जैन के निधन से आगरा के व्यापारियों में शोक की लहर छा गई. आगरा गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के नैयर ने एसोसिएशन की ओर से उनके निधन पर शोक जताया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है.