Agra news: Annual Sports Day celebrated at The Indian Heritage
Ban on sale of Vimal Pan Masala, dangerous for human use# agranews
आगरालीक्स…विमल पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक..सैंपल की जांच में पाया मानव उपयोग के लिए खतरनाक. कोई भी दुकानदार बिक्री करता हुआ पाया गया….
मशहूर पान मसाना ‘विमल पान मसाला’ मानव उपयोग के लिए हानिकारक पाया गया है. लखनऊ स्थित खाद्य प्रयोगशाला में इसकी जांच में यह सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 दिसंबर को 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मथुरा के जयश्री कॉलोनी, शाहगंज दरवाजा स्थित जनता जनरल स्टोर से पैक्ड विमल पान मसाला के सैंपल लिए थे. इसे जांच के लिए लखनऊ भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इसकी जांच रिपोर्ट आ गई. इसमें इसे मानव उपयोग के लिए खतरनाक और घातक बताया गया है. ऐसे में अभिहीत अधिकारी डॉ. गौरीशंकर के अनुसार जांच में इसके परिणाम ठीक न होने के कारण फिलहाल इसकी बिक्री और भंडारण पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने साफ कर दिया कि अग्रिम आदेश तक इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. यदि कोई भी दुकानदार इसकी बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.