नईदिल्लीलीक्स… बांग्लादेश की टीम की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। ( Bangladesh make history by defeating Pakistan by 10 wickets)
पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने वाली पहली टीम बनी। पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए रिजवान और शकील के शानदार शतक की बदौलत छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी मे मुस्तफिजुर रहीम के 191रनों के सहारे 565 रनों का स्कोर बनाकर 117 रनों की बढत बना ली। दूसरी पारी मे पाकिस्तान दबाव में आ गई।
पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश ने जीत के लिए 50 ओवर में 30 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे आसानी से हासिल कर लिया।