Bank & government offices open on 14th February 2022 after election in Agra #agranews
आगरालीक्स .(.Agra News 11th February 2022)..आगरा में आज सरकारी कार्यालयों के साथ बैंकों में कामकाज ठप रहेगा, बैंक तीन दिन बाद सोमवार को खुलेंगी।
आगरा में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ, मतदान में बैंक सहित सरकारी विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगाई। ये मतदान कराने के बाद ईवीएम जमा कर रात में घर लौटे। ऐसे में 11 फरवरी यानी शुक्रवार को चुनाव डयूटी करने वाले कर्मचारी कार्यालय नहीं जाएंगे। इससे सरकारी कार्यालयों के साथ ही बैंकों में काम काज ठप रहेगा।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/08/agre.jpg)
बैंक सोमवार को खुलेंगी
इस बार बैंक के अधिकांश कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी, वे शुक्रवार को नहीं आएंगे। इससे बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। वहीं, शनिवार को सेकेंड सेटेरडे यानी द्वितीय शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगी। 13 फरवरी को रविवार है। ऐसे में 14 फरवरी को सोमवार को बैंक खुलेंगी और काम काम हो सकेगा। इस तरह बैंकों में शुक्रवार से रविवार तक लेन देन सहित वित्तीय कार्य नहीं होंगे।
एटीएम के चक्कर लगा रहे लोग
आगरा में बैंक का काम काज प्रभावित होने पर लोग कैश निकालने के लिए एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। कई क्षेत्रों में एंटीएम खराब हैं या कैश नहीं है, इससे लोग परेशान है। हर क्षेत्र में किसी न किसी बैंक का एटीएम खराब मिलता है। ऐसे में लोगों को अपनी बैंक की जगह दूसरी बैंक के एटीएम से कैश निकालना पड़ रहा है।