Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Bank Holi-Day: Banking work will be closed for 12 days next month, settle soon, many major festivals including Holi
आगरालीक्स… बैंक का कोई काम है तो उसे पहले पूरा कर लें। अगले माह होली सहित कई प्रमुख त्योहार हैं। बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। जानिये कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

होली, रामनवमी, गुड़ी पड़वा, नवरात्र भी
अगले महीने देश में होली का त्योहार है। ऐसे में केवल होली के मौके पर ही बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं, रामनवमी, गुडी पाड़वा के अवसर पर भी बैंक हॉलिडे रहेगा।
राज्यों के अनुसार रहेगी छुट्टी
मार्च में कुल 12 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी बैंकिंग काम को अगले महीने निपटाने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए और भी जरूरी हो जाता है।

इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक
3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
7 मार्च 2023- धुलैड़ी/ डोल यात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
8 मार्च 2023- होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।
11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी
12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी
30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे