आगरालीक्स…नवंबर में कई दिन बैंक रहेंगे बंद. जानिए आगरा में कौन—कौन सी तारीख को बैंकों में रहेंगी अगले महीने छुट्टियां…
अगला महीना यानी नवंबर 2021 त्योहारों का महीना है. महीने की शुरुआत से ही दिवाली जैसा त्योहार है. इस महीने धनतेरस, दिवाली भाईदूजा, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां हैं. अगले महीने आगरा में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपके लिए जानना ये बहुत जरूरी है क्योंकि त्योहार होने के कारण लेन—देन काफी होगा. अगले महीने चार रविवार भी पड़ रहे हैं. इसके अलावा बैंकों में दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को भी कामकाज नहीं होता है.
इस तारीख को पड़ेंगी छुट्टियां
4 नवंबर और 5 नवंबर 2021 को दिवाली की छुट्टी.
6 नवंबर 2021 को भाई दूज का अवकाश.
13 नवंबर 2021 को महीने का दूसरा शनिवार के कारण छुट्टी.
19 नवंबर 2021 को गुरुनानक जयंती की छुट्टी.
27 नवंबर 2021 को चौथा शनिवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी.