Banke Bihari ji, Khatu Shyam Agra, Taj Mahal, know where and how many people arrived on the first day of the new year…#agranews
आगरालीक्स…(Video) आगरा में नये साल के पहले दिन सबसे ज्यादा भीड़ कहां रही. आप अनुमान लगाइए, हम आंकड़े बता रहे हैं…वो भी चौंकाने वाले
नया साल का पहला दिन और रविवार की छुट्टी. ऐसे में खुशियां दोगुनी एक साथ हो गईं. बच्चों से लेकर बड़ों तक में नया साल का उत्साह देखने को मिला और यह उत्साह रात 12 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिख्चााई देने लगा. टिन—टिन के मैसेज की आवा से लोगों को व्हाट्सअप रात 12 बजे के बाद से सुबह तक बजते ही रहे. लेकिन ये तो खुशियां सोशल मीडिया की थी, लोगों ने तो नये साल को खास बनाने के लिए अपने अलग ही प्लान सोच रखे थे. किसी को परिवार के साथ वृंदावन बांकेबिहारी जी के दर्शन को जाना था तो किसी को आगरा के जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में. किसी को पूरे परिवार और दोस्तों के साथ ताजमहल और आगरा फोर्ट का दीदार करना था तो किसी को गुरुद्वारा, मनकामेश्वर, कैलाश, बल्केश्वर महादेव मंदिर.
लोगों का ये प्लान आज सब जगह दिखाई दिया और यही कारण है कि सुबह से मंदिरों और स्मारकों पर लोगों की भीड़ लगी रही. हालत ये हो गई कि मंदिरों में तो पैर रखने तक के लिए लोगों को जगह ठीक से नहीं मिल रही थी. लेकिन अगर आपसे ये पूछा जाए कि नये साल का पहला दिन किस जगह सबसे अधिक लोगों की भीड़ रही तो इसमें आप अपने अनुमान लगा सकते हैं. लेकिन आंकड़े जो बता रहे हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं.
अब देखिए कहां कितने लोग पहुंचे
बांके बिहारी जी वृंदावन — 15 लाख श्रद्धालु
खाटू श्याम मंदिर जीवन मंडी — 1.5 लाख श्रद्धालु
ताजमहल — 43 हजार पर्यटक
अगरा किला — 11 हजार पर्यटक
ये आंकड़े इन सभी जगह के आए हैं. हालांकि इन स्थानों के अलावा आगरा के श्री मनकामेश्वर मंदिर, बल्केश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, राजेश्वर मंदिर, पृथ्वीनाथ मंदिर, लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर और गुरुद्वारा गुरु का ताल पर भी पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही और यहां पहुंचने वाले लोगों की संख्या के आंकड़े भी हजारों में हैं.