आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… आगरावासियों ध्यान दीजिए.. कल के बाद तीन दिन तक बैंकें बंद रहेंगी। 30 अगस्त को स्कूल कॉलेजों समेत सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर भी नहीं खुलेंगे.
कल ही निपटा लें बैंकों से संबंधित काम
अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार को ही निपटा लें। इसके बाद बैंकें तीन दिन तक के लिए बंद हो जाएंगी। 28 को महीने का अंतिम शनिवार है। इसके बाद रविवार है। फिर सोमवार को जन्माष्टमी है। इसके बाद बैंकें फिर सीधे 31 अगस्त को खुलेंगी। लोगों को इन तीन दिन तक एटीमए और नेट बैंकिंग के सहारे ही ट्रांजेक्शन करने होंगे। हालांकि चेक क्लीयर नहीं हो सकेंगे। लोग बैंक में कैश जमा नहीं कर सकेंगे और न ही निकाल सकेंगे।#agraleaks.com
30 को सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों की होगी छुट्टी
श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त सोमवार को है। इस दिन सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे।#agranews