Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Photo of UP IAS officer selling vegetables goes viral on Social Media
आगरालीक्स…यूपी के आईएएस अधिकारी बेच रहे सब्जी. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर खुद सच्चाई बताने पहुंचे परिवहन विभाग में विशेष सचिव. जानिए क्या है पूरा मामला
सब्जी बेच रहे डॉ. अखिलेश मिश्रा
सोशल मीडिया पर इस समय एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. ये फोटो है उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी और परिवहन विभाग में सचिव डॉ. अखिलेश मिश्रा की. फोटो में खास बात ये है कि आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा सब्जी मंडी में खुद सब्जियां बेच रहे हैं. कई ग्राहक भी आए जिनको वह सब्जी दे रहे हैं और पैसे ले रहे हैं. फोटो वायरल होने पर खुद आईएएस अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा खुद सच्चाई बताने के लिए सामने आए.
ये है पूरा मामला
परिवहन विभाग में सचिव डॉ. अखिलेश मिश्रा ने इस फोटो की सच्चाई बताते हुए मीडिया से कहा कि वह बुधवार को किसी काम से प्रयागराज गए थे. वापस लौटने पर एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गए. सब्जी विक्रेता एक महिला ने उनसे अनुरोध किया कि वह उसकी दुकान पर नजर रखे और थोड़ी देर में आती हूं. उन्होंने कहा कि शायद उस महिला का बच्चा कहीं दूर चला गया था. इसके बाद वह खुद दुकान पर यूं ही बैठ गए. इस दौरान कुछ ग्राहक सब्जी खरीदने के लिए वहां आए. थोड़ी देर में सब्जी विक्रेता महिला वहां आ गई.
दोस्त ने ली फोटो और कर दी अपलोड
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके एक दोस्त ने उनकी फोटो क्लिक कर ली और मजाक ही मजाक में उस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. इसके बाद ये फोटो तेजी से वायरल हो गई. जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने तुरंत उस फोटो को हटा दिया.