आगरालीक्स..अचानक से कोई गिर जाता है, दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसकी बेसिक लाइफ सपोर्ट देकर कैसे जान बचाई जा सकती है। जानें
सड़क हादसे और बेहोश होने पर सबसे पहले सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें।
एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। उसे तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचा दें।
इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है।