आगरालीक्स… दुःखद- आगरा में बारिश में छत पर नहाते बालक की करंट लगने से मौत। परिवार में इकलौता था। छत पर लगा दरवाजा बना काल।
लोह के दरवाजे में उतर आया करंट
आगरा में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही थी। थाना निबहौरा के गांव डंडनियापुरा के रहने वाले बीपी सिंह का आठ साल का बेटा दिव्यांशु बारिश होने पर छत पर नहाने के लिए चला गया। बताया गया है कि बारिश के कारण छत पर लगे लोहे के दरवाजे में किसी तरह से करंट उतर आया।
बचाने का प्रयास नाकाम रहा
इसी दौरान दिव्यांशु का हाथ दरवाजे से लग गया, जिससे वह वहीं चिपक गया। चीख सुनने पर परिवार के लोगों ने जब तक बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
दो बहनों के बीच अकेला भाई था
बताया गया है कि बीपी सिंह की दो बड़ी लड़किया हैं। दिव्यांशु तीसरे नंबर का उनका इकलौता बेटा था। बालक की मौत से घऱ में कोहराम मचा हुआ है।