
आगरालीक्स….. शिक्षा माफियाओं न उच्च शिक्षा को मजाक बना दिया है। आगरा के आईबीएस में चल रही बीएड काउंसिलिंग में आपको यह नजारा देखने को मिल जाएगा। यहां कपडों पफड की तरह से कॉलेज संचालकों ने अपने काउंटर लगा दिए हैं। अपने शिक्षकों को बिठा दिया है, जब वे अभ्यर्थियों के पास पहुंचते हैं और कहते हैं कि हमारे कॉलेज अच्छा है तो या तो अभ्यर्थी अपना मुंह फेर लेते हैं या कह देते हैं कि जाओ अपना काम करो, हमें सब पता है। ऐसे में कॉलेज संचालकों ने अपने पोस्टर पर तमाम तरह के आकर्षित करने वाले आॅफर लिख दिए हैं।
रामदेवी कन्या कॉलेज, बकालपुर खेरागढ ने अपने पोस्टर में लिख दिया है कम पफीस में पूरा ज्ञान
एफएस कॉलेज आॅफ एजुकेशन, एसआरडी कॉलेज शिकोहाबाद, फीरोजाबाद ने अपने पोस्टर पर लिख दिया है क 30 हजार रूपये की विशेष छूट, मात्र 51250 में दो साल की बीड करें
देव ग्रुप आॅपफ इंस्टीटयूशन्स, आगरा ने लिख दिया है कि फीस जमा करने के लिए 46250 रुपये कॉलेज से प्राप्त करें।
Leave a comment