आगरालीक्स…(26 November 2021 Agra News) आगरा में खुली सबसे बड़ी बियर बनाने की मिनी फैक्टरी (ब्रेवरी). बियर पीने के शौकीनों के लिए चार फ्लेवर्स में मिलेगी एकदम ताजा बियर
किस्की-व्हस्की में खुली आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी
ताजनगरी आगरा में बियर पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. ताजनगरी में अब एक दम ताजा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बियर पीने का शौक पूरा हो सकता है. संजय प्लेस स्थित किस्की-व्हस्की बार एंड रेस्टोरेंट में आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी की शुरुआत हो गई है. किस्की-व्हस्की के ओनर मनप्रीत सिंह ने बताया कि आगरा पर्यटन सिटी है. बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों का आना आगरा में होता है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बियर का स्वाद मुहैया कराने औऱ एक दम ताजा बियर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही किस्की-व्हस्की में आगरा की सबसे बड़ी ब्रेवरी (बियर बनाने की मिनी फैक्टरी) का शुभारंभ किया गया है.
चार फ्लेवर्स में मिलेगी ताजा बियर
उन्होंने बताया कि हर रोज 300 लीटर क्षमता की ब्रेवरी की स्थापना यहां की गई है. ये बियर चार फ्लेवर्स बेल्जियम बिट, एप्पल साइडर, बेल्जियम स्ट्रॉग और डार्क एली में बियर पीने के शौकीनों के उपलब्ध रहेगी. इतना ही नहीं क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है. बेहद हाईजेनिक माहौल के बीच बियर का प्रोडक्शन किया जा रहा है. आज से इस बियर ब्रेवरी की शुरुआत हो गई है.
- 26 November 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- beer in Agra
- Beer making mini factory (brewery) opened in Agra...4 flavors of beer...#agranews
- Beer making mini factory in Agra
- Brewery in Agra
- fresh beer in agra
- kiskey whiskey in Agra