Sunday , 26 January 2025
Home आगरा Bhagwat ends with Sudama-Shri Krishna meeting story in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़सिटी लाइव

Bhagwat ends with Sudama-Shri Krishna meeting story in Agra…#agranews

आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में भागवत कथा के समापन पर सुदामा चरित्र सुन भक्त हुए भाव विह्वल..देखि सुदामा की दीन दशा करुणा करिके करुणानिधि रोए..

भागवत कथा का हुआ समापन
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 पार्क में चल रही दिव्य भागवत कथा ने शनिवार शाम विश्राम लिया। समापन पर राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू ने भागवत सार और सुदामा चरित्र सहित विभिन्न प्रसंगों का मार्मिक वर्णन करके श्रद्धालुओं को भाव विह्वल कर दिया। पार्षद हरि ओम बाबा ने सुदामा स्वरूप में मंत्र मुग्ध कर दिया। इस भजन पर सब झूम उठे- “देखि सुदामा की दीन दशा करुणा करिके करुणानिधि रोए। पानी परात कौ हाथ छुऔ नहिं नैनन के जल सो पग धोए..” पूज्य बापू ने कहा कि ठाकुर की जिस पर अति कृपा होती है, वही भक्ति के मार्ग पर चल पाते हैं। दुनिया को मनाने से अच्छा है गोविंद को मनाना। कृष्ण नाम का धन मौत भी नहीं छीन पाती। पूज्य बापू ने बताया कि भगवान अपने भक्तों की बहुत परीक्षा लेते हैं। वह जिससे प्रेम करते हैं उसे आँसुओं की संपदा देते हैं।

दिया दंपति रत्न सम्मान..
ताजनगरी के प्रमुख समाज सेवी दंपत्ति मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और उनकी धर्मपत्नी सुमन गोयल को विभिन्न सेवा कार्यों और जनहित में सदैव जुटे रहने के लिए राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू ने विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से प्रथम राष्ट्रीय सम्मान के रूप में समाजसेवी दंपति रत्न उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया।

इन्होंने उतारी आरती..
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट, ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल, मुख्य यजमान राकेश बंसल ब्रश वाले, श्रीमती मंजू बंसल, सतीश चंद्र अग्रवाल, विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, विजय किशोर बंसल, पूर्विका बंसल, प्रतीक बंसल, सुनीता मांगलिक, अजय गुप्ता (बाबा चैन), तीरथ कुशवाह, पार्षद जितेंद्र पाराशर, भोला नाथ अग्रवाल, प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट, के एम सिंघल, हरिओम गोयल, विजय वर्मा, अंबुज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, चेतन वर्मा, अरुण वर्मा, संजय अग्रवाल, डॉ. एसपी सिंह, प्रवीण कुमार अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, डॉ. अजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, उदयभान सिंह भदौरिया, मुकेश नेचुरल, राजकुमार पथिक, ओमवती गुप्ता, महेश जौहरी, विमल भदौरिया ग्वालियर ने प्रमुख रूप से आरती उतारी।

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra’s new Divisional Commissioner inspected the mental health institute

आगरालीक्स…आगरा के नए मंडलायुक्त ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में देखी व्यवस्थाएं. महिला...

आगरा

No Helmet-No Fuel: Rule will be implemented on all petrol pumps from tomorrow, Sunday 26th January…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल. कल 26 जनवरी...

आगरा

Agra News: Kalanjali Mahotsav celebrated at District Education and Training Institute, Agra

आगरालीक्स…“हर विषय से जोड़ती कल्पना की डोर, कला है जीवन, इसका कोई...

आगरा

Agra Weather: In Agra there is bright sunshine during the day and freezing cold at night…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिन में तेज धूप तो रात को गलनभरी सर्दी. रात...