आगरालीक्स…आगरा सहित पूरे यूपी में दो दिन का वीकली लॉकडाउन. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह तक सबकुछ रहेगा बंद.
योगी सरकार का बड़ा निर्णय
योगी सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा निर्णय सुनाते हुए आगरा सहित पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. ये वीकेंड लॉकडाउन दो दिन का होगा. शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक अब सबकुछ बंद रहेगा. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही इस दौरान लागू रहेंगी. बता दें कि अभी तक प्रदेश में एक दिन का वीकेंड लॉकडाउन था जो कि सिर्फ रविवार को था लेकिन मंगलवार को प्रदेश सरकार ने इसे दो दिन का कर दिया है.
यूपी में बढ़ रहे कोरोना केस
बता दें कि पूरे यूपी में इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. हर दिन प्रदेश में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. मंगलवार को यूपी में 28 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं इसके अलावा 167 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने सख्ती तेज करना शुरू कर दिया है जिससे कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके.
योगी सरकार का है कहना—गरीब लोगों की जीविका बचाना है
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था जिसके खिलाफ यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. यहां मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. योगी सरकार ने याचिका में तर्क दिया कि प्रदेश में पहले से ही कोरोना महामारी को रोकने के लिए कई सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं लेकिन हम पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा सकते, क्योंकि हमें गरीब लोगों की जीविका को भी बचाना है.
हमें कोरोना को हराना है: सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 के साथ वीकेंड लॉकडाउन का फैसला सुनाने के बाद कहा कि लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए आगे आना होगा. जरूरी है कि वो बेवजह घर से बाहर न निकलें. अगर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हम सभी को कोरोना को हराना है.
दोबारा बगैर मास्क के मिलने पर फोटो होगी सार्वजनिक
इससे पहले प्रदेश सरकार ने मास्क न लगाने वालो के खिलाफ सख्ती तेज कर दी है. प्रदेश सरकार का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति दूसरी बार भी बगैर मास्क के मिलता है तो उसका 10 हजार रुपये का चालान काटने के साथ ही उसकी फोटो सार्वजनिक की जाएगी. सरकार का कहना है कि इससे लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता बढ़ेगी.