Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
Bigg Boss OTT: Rakesh Bapat kisses Shamita Shetty in Video
एंटरटेनमेंटलीक्स…राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी को किस. एक्ट्रेस ने दिया मजेदार रिएक्शन. वीडियो में दोनों करते हुए नजर आ रहे हैं रोमांस….
बिग बॉस ओटीटी में दिखा प्यार का बुखार.
हाल ही में रिलीज हुआ करन जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी बहुत ही कम समय में काफी चर्चा में आ गया है. यह शो लोगों द्वारा खूब पसंद करा जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और राकेश बापट की शो में जो कैमिस्ट्री है और जो रोमांस है, इसने फैन्स को कन्फयूजन में डाल दिया है कि यह सिर्फ दोस्ती है या इससे ज्यादा. बता दें कि काफी प्रेम कहानियां भी इस शो में बनती दिख रही हैं और इन कपल्स को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. ऐसे में राकेश और शमिता का शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें दोनो रोमांस करते नजर आ रहे है और इसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
शमिता शेटृी को किया किस
राकेश और शमिता के बीच रोमांस कई बार शो में देखा जा चुका है पर अब दोनों की नजदिकियां काफी बढ़ गई हैं और अब इनको प्यार का बुखार चढ़ चुका है. शो के एक प्रोमो वीडियो में राकेश शमिता को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच काफी कलोजनेस दिख रही है. वीडियो में राकेश माइक्रोवेव में कुछ खाना गर्म करते हुए दिख रहे है. इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है और फिर शमिता राकेश से कहती है कि वह तुरंत उनके पास आऐं और उन्हे किस करें. राकेश इससे पहले भी बड़े प्यार से शमिता को किस कर चुके हैं. इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.