बिहारलीक्स… सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए बिहार के सिद्धेश्वर धाम में भगदड़ से सात की मौत।
बिहार के जहानाबाद जिले में सिद्धेश्वर धाम शिव मंदिर है, सावन के चौथे सोमवार पर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर के लिए जाने वाली सीढ़ियों पर कांवड लेकर जा रहे भोले के भक्तों और दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि धक्कामुक्की होने लगी। इससे भगदड़ मच गई।
भगदड़ में सात की मौत
भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।