आगरालीक्स…(24 June 2021 Mathura News) स्कॉर्पियो ने रौंदा बाइक सवार, मौत से आक्रोश लोगों ने लगाया जाम. चालक को बचाने आई पुलिस पर पथराव. दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल..
दूध लेकर जा रहा था बाइक सवार
आगरा मंडल के मथुरा जिले में गुरुवार सुबह एक बाइक सवार को स्कॉर्पियों ने रौंद दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया और स्कार्पियो चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. इधर चालक को बचाने आई पुलिस पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पथराव किया गया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वृंदावन कोतवाली अंतर्गत गांव छरौरा निवासी बाइक सवार गौरव बाइक सेव दूध लेकर वृंदावन के लिए जा रहा था. गांव से निकलते ही एक स्कॉर्पियो ने इसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने स्कॉर्पियो चालक धुना
इधर हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी और बंधक बना लिया. ग्रामीणों का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ और उन्होंने जाम लगा दिया. इधर सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर कोतवाली शशि प्रकाश शर्मा और जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने बंधक बनाए चालक को ग्रामीणों से छुड़ाने की कोशिश तो इस पर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने पुलिस के ऊपर भी पथराव कर दिया. अतिरिक्त पुलिसबल पहुंचा तो ग्रामीणों ने उस पर भी अपना गुस्सा निकाला. इस पर पुलिस ने भी लाठियां बरसा कर भीड़ को तितर-बितर किया. करीब आधे घंटे तक गांव के समीप हाईवे पर हंगामा होता रहा. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि पथराव में जैंत पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई जसवंत सिंह और थाना हाईवे का एक कांस्टेबल शमीम घायल हो गया है. सभी को उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.