Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Bike riding attackers shot BJP leader in Jaunpur
लखनऊलीक्स… प्रदेश के जौनपुर में आज सुबह भाजपा नेता को बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूना। कार से जाते समय वारदात को अंजाम।
शादी का कार्ड देने के बहाने से कार को रोका
जौनपुर के जिला महामंत्री प्रमोद यादव गुरुवार सुबह अपने गांव बोधापुर स्थित आवास से किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार से रवाना हुए। घर से कुछ दूर पहुंचने पर ही स्पीड ब्रेकर पर उनकी कार रुकी, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने कार को शादी का कार्ड देने के बहाने रुकवाया।
कार का शीशा खोलते ही गोलियां बरसा दीं
बताया गया है कि प्रमोद यादव के खिड़की का शीशा खोलते ही हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। प्रमोद यादव को छह गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हमलावर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।