आगरालीक्स…आगरा में सरेशाम कस्टम अधिकारी की पत्नी के गले से चेन तोड़ ले गए बाइकर्स गैंग..बच्चों के साथ स्कूटी से आ रही थीं घर…
आगरा में शुक्रवार शाम को बाइकर्स गैंग सिकंदरा क्षेत्र से एक महिला के गले से चेन तोड़ ले गए. महिला उस समय अपने बच्चों के साथ स्कूटी से घर जा रही थी. बदमाशों ने घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी पर थाना पुलिस और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार शास्त्रीपुरम मार्ग ज्ञिस्थत द्वारिका आर्चिड कॉलोनी में रहने वाली ऋचा कमलेश पाठक शुक्रवार शाम को अपने बच्चों को लेकर बाजार में खरीददारी करने के लिए एक्टिवा से गई थीं. इनके पति मुंबई में कस्टम विभाग में तैनात है. शाम को लौटकर घर आ रही थीं. छोटा बच्चा आगे था जबकि बड़ा बेटा पीछे बैठा था. बताया जाता है कि जैसे ही वे घर के पास पहुंची तभी पीछे से दो बदमाश आए और उनमें से एक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली और लूटकर भाग गए. ऋचा ने शोर मचाया लेकनि बदमाश तब तक दूर निकल गए. इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी आ गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका. चेन एक तोले की बताई गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.