आगरालीक्स –(Agra Latest News )…आगरा में रात में सड़क पर सो रही कुतिया पर चढ़ाई कार, रीढ़ की हड्डी टूटी, सीसीटीवी आया सामने।
आगरा के कमला नगर की एक कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कैस्पर्स होम संस्था की संचालिका विनीता अरोरा का कहना है कि कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज भेजा है। बताया है कि 26 मार्च की रात को कॉलोनी में सड़क पर एक कुतिया सो रही थी, उस पर कार चढ़ा दी। जिससे कुतिया की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। उसका इलाज भी कराया लेकिन कोई आराम नहीं मिला है।
दर्ज कराएंगे मुकदमा
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इससे पहले सिकंदरा क्षेत्र के निखिल पैराडाइज में कुत्ते पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया था।