DBRAU, Agra fine Rs 50000 from college for not submitting Marks
आगरालीक्स ….आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सख्ती, प्रैक्टिकल, आंतरिक परीक्षा के अंक कल तक दर्ज ना कराने वाले कॉलेजों पर लगेगा 50 हजार रुपये का जुर्माना। ( DBRAU Agra News )
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम वर्ष 2023 एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अन्तर्गत संचालित स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम सम सेमेस्टर के प्रायोगिक, मौखिकी, आन्तरिक परीक्षाओं के अंक महाविद्यालयों ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अभी तक कॉलेजों ने अंक अपलोड नहीं किए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार कॉलेजों को मौका दिया गया था।
कॉलेज परीक्षाओं के प्रायोगिक, मौखिकी, आन्तरिक अंक 30 मार्च तक खन्दारी परिसर में स्थापित जनपदवार हेल्पडेस्क मानीटरिंग प्रकोष्ठ के संबंधित समन्वयक के माध्यम से अपलोड कराने को निर्देश दिए गए थे। अंकों की प्रति परीक्षक के हस्ताक्षर सहित प्रैक्टिकल अनुभाग में जमा कराने के भी निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से अंक अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे में कॉलेजों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। यदि कॉलेज 30 नवंबर तक निर्देशों का पालन नहीं किया तो कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी