आगरा उत्तर : जगन प्रसाद गर्ग
आगरा दक्षिण : योगेन्द्र उपाध्याय
आगरा छावनी : जीएस धर्मेश
आगरा ग्रामीण : हेमलता दिवाकर
एत्मादपुर : राम प्रताप चौहान
फतेहपुर सीकरी : चौ. उदयभान सिंह
खेरागढ़ : महेश गोयल
फतेहाबाद : जितेन्द्र वर्मा
बाह : पक्षालिका सिंह
टूंडला विधानसभा से एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
छोटे लाल वर्मा: घर के न घाट के
आगरालीक्स….बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए छोटेलाल वर्मा को भाजपा ने करारा झटका दिया है। फतेहाबाद सीट से छोटेलाल वर्मा को पार्टी प्रत्याशी माना जा रहा था लेकिन अंतिम समय में भाजपा ने छोटेलाल वर्मा को न चुनकर जितेन्द्र वर्मा को फतेहाबाद से पार्टी प्रत्याशी बना दिया है। ऐसे में कमल थामने वाले छोटेलाल वर्मा न तो घर के रहे न घाट के।
पक्षालिका और हेमलता को दी प्राथमिकता
भाजपा ने आगरा में अपनी जारी पार्टी प्रत्याशियों में पक्षालिका सिंह और हेमलता दिवाकर को प्राथमिकता दी है। गौरतलब है कि पक्षालिका सिंह और हेमलता दिवाकर दोनों ने ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर कमल का दामन थामा था। हेमलता को भाजपा ने जहां आगरा ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं बाह से पक्षालिका को टिकट दी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बाह से विधायक राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह ने भी समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बाह से इस समय पक्षालिका सिंह के पति राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ही विधायक हैं।
Leave a comment