Saturday , 15 November 2025
Home बिगलीक्स Cycle Symbol to Akhilesh, List of candidate for Agra release soon
बिगलीक्स

Cycle Symbol to Akhilesh, List of candidate for Agra release soon

akhilesh-singh-yadav-010312-ma-22_650_022214103800
आगरालीक्स…..
काफी दिनों से लम्बी जदृोजहद के बाद आज चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ अखिलेश यादव को सौंप दिया है। चुनाव चिन्ह मिलते ही अखिलेश यादव जल्द ही आगरा में अपने पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकते हैं।
पिछले काफी दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रही आंतरिक कलह और पिता—पुत्र के बीच चल रहे चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशाल को हासिल करने की जिद का आज पटाक्षेप हो गया। चुनाव आयोग ने आज अखिलेश यादव को साइकिल चुनाव चिन्ह सौंपकर उन्हें इस लड़ाई में एक विजेता घोषित करने का काम किया है जबकि मुलायम सिंह यादव इसे हासिल करने में नाकामयाब रहे। इसके साथ ही सीएम अखिलेश यादव गुट ने चुनाव तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत अखिलेश यादव आगरा से करेंगे, उन्हें आगरा में 19 जनवरी को रैली करनी है, इसके लिए तार घर मैदान देखा जा रहा है। सपा के जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव का कहना है कि रैली की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बदल रही है प्रत्याशियों की सूची
सपा की रार में आगरा के प्रत्याशी पिस गए हैं। सीएम अखिलेश की तरफ से तीन विधानसभा पर प्रत्याशी के नामों पर सहमति बन गई है, उत्तर विधानसभा के साथ ही एत्मादपुर और छावनी विधानसभा से प्रत्याशियों के नामों की सूची स्थानीय पदाधिकारियों ने सीएम अखिलेश यादव को दी थी, उन्होंने इन तीनों को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति दे दी है।
शुक्रवार को शहर की दो विधानसभा सीट और देहात की एक सीट पर सीएम अखिलेश की तरफ से तीन नए प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं। इनके नाम सामने आने से प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
भाजपा नहीं कर रहा ज्वाइन, अरिदमन सिंह सपा से पत्नी संग लडेंगे चुनाव
कई दिनों से बाह से सपा से विधायक अरिदमन सिंह के भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही थी। उन्होंने शुक्रवार को अपने मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा के माध्यम से स्पष्ट किया है कि वे और उनकी पत्नी सपा से ही बाह और खेरागढ से चुनाव लडेंगी।

28 को जारी हुई थी सूची
विधानसभा चुनाव के लिए सपा की टिकट पर सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अलग अलग सूची के असमंजस पर पहली सूची जारी की गई है। आगरा और अलीगढ मंडल के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही, शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सपा में प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में पिछले चुनाव में सपा की टिकट से जीते विधायकों की टिकट भी कट सकती है, इस तरह की चर्चाओं के बाद सपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सूची में मौजूदा विधायकों को चुनाव लडाने और ना लडाने का फैसला लिया गया है। आगरा के बाह से अरिदमन सिंह विधायक हैं, पार्टी ने बाह विधानसभा सीट से उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया है।
दक्षिण – क्षमा जैन सक्सेना
उत्तर – कुंदनिका शर्मा
छावनी – चंद्रसेन टपलू हार्ट अटैक से मौत हो गई
आगरा ग्रामीण – राकेश धनगर
सीकरी – राम निवास शर्मा
फतेहाबाद – डा. राजेंद्र सिंह
बाह –
खेरागढ़ –

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Mathura News: Shilpa Shetty and Rajpal Yadav participated in the Sanatan Ekta Yatra…#mathuranews

मथुरालीक्स…सनातन एकता यात्रा में शामिल हुई शिल्पा शेट्टी. राजपाल यादव भी धीरेंद्र...

बिगलीक्स

Agra News: Hospital operator in Agra duped of Rs 1.17 crore by gangster threats…#agranews

आगरालीक्स…लॉरेंस बिश्नोई से बात हो गई है…आगरा में हॉस्पिटल संचालक को गैंगस्टर...

बिगलीक्स

Aligarh News: Agra-Aligarh Bus run From Foundary Nagar, Tedi Bagia Agra#Agra

अलीगढ़लीक्स …Aligarh News: आगरा से अलीगढ़, मेरठ की तरफ जाने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News: Groom refuse to marry, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…आगरा में युवक ने रस्में होने के बाद शादी से किया इन्कार,...

error: Content is protected !!