पिछले काफी दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रही आंतरिक कलह और पिता—पुत्र के बीच चल रहे चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशाल को हासिल करने की जिद का आज पटाक्षेप हो गया। चुनाव आयोग ने आज अखिलेश यादव को साइकिल चुनाव चिन्ह सौंपकर उन्हें इस लड़ाई में एक विजेता घोषित करने का काम किया है जबकि मुलायम सिंह यादव इसे हासिल करने में नाकामयाब रहे। इसके साथ ही सीएम अखिलेश यादव गुट ने चुनाव तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत अखिलेश यादव आगरा से करेंगे, उन्हें आगरा में 19 जनवरी को रैली करनी है, इसके लिए तार घर मैदान देखा जा रहा है। सपा के जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव का कहना है कि रैली की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बदल रही है प्रत्याशियों की सूची
सपा की रार में आगरा के प्रत्याशी पिस गए हैं। सीएम अखिलेश की तरफ से तीन विधानसभा पर प्रत्याशी के नामों पर सहमति बन गई है, उत्तर विधानसभा के साथ ही एत्मादपुर और छावनी विधानसभा से प्रत्याशियों के नामों की सूची स्थानीय पदाधिकारियों ने सीएम अखिलेश यादव को दी थी, उन्होंने इन तीनों को प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति दे दी है।
शुक्रवार को शहर की दो विधानसभा सीट और देहात की एक सीट पर सीएम अखिलेश की तरफ से तीन नए प्रत्याशी उतारे जा सकते हैं। इनके नाम सामने आने से प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।
भाजपा नहीं कर रहा ज्वाइन, अरिदमन सिंह सपा से पत्नी संग लडेंगे चुनाव
कई दिनों से बाह से सपा से विधायक अरिदमन सिंह के भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही थी। उन्होंने शुक्रवार को अपने मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा के माध्यम से स्पष्ट किया है कि वे और उनकी पत्नी सपा से ही बाह और खेरागढ से चुनाव लडेंगी।
28 को जारी हुई थी सूची
विधानसभा चुनाव के लिए सपा की टिकट पर सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अलग अलग सूची के असमंजस पर पहली सूची जारी की गई है। आगरा और अलीगढ मंडल के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही, शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सपा में प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में पिछले चुनाव में सपा की टिकट से जीते विधायकों की टिकट भी कट सकती है, इस तरह की चर्चाओं के बाद सपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सूची में मौजूदा विधायकों को चुनाव लडाने और ना लडाने का फैसला लिया गया है। आगरा के बाह से अरिदमन सिंह विधायक हैं, पार्टी ने बाह विधानसभा सीट से उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया है।
दक्षिण – क्षमा जैन सक्सेना
उत्तर – कुंदनिका शर्मा
छावनी – चंद्रसेन टपलू हार्ट अटैक से मौत हो गई
आगरा ग्रामीण – राकेश धनगर
सीकरी – राम निवास शर्मा
फतेहाबाद – डा. राजेंद्र सिंह
बाह –
खेरागढ़ –
Leave a comment