
सही बात कहने पर आज..मुझे महानगर अध्यक्ष गामा दुबे जी ने फोन पर फरमान सुनाया … मुझे भाजपा आगरा मीडिया प्रभारी के दायित्व से पदमुक्त किया ….लेकिन मैंने गलत क्या लिखा सवाल यह है…जब मुफ़्ती मोहम्मद की बेटी को आतंकवादियों ने अपहरण किया और 4 आतंकवादी बदले में छोड़े गए…चलो बात पुरानी है…..गठबंधन की सरकार के बाद….आतंकवादयो
को शांतिपूर्वक ज्यादा मतदान का श्रेय..मुफ़्ती ने दिया …ये सही है ???.??? ….फिर 10 लाख के कट्टर अलगाववादी नेता मुसर्रत की रिहाई…क्या ये सही है??????.क्या इन सब घटनाओं से देश का राष्ट्रवादी नागरिक आहात नहीं हो रहा….लिख दिया तो इसमें गलत क्या है…..16 -16 घंटे मोदी जी के लिए काम भी हमने ही किया है…मैं..उनका पूरा समर्थक हूँ….उनतक अपनी मन की वेदना पहुचाने का ये मेरा प्रयासभर है…..बाकी जो पार्टी का आदेश होगा…उसे मानूँगा -भारत माता की जय –राजकुमार पथिक भाजपा आगरा
Leave a comment