Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
BJP Vijay Sankalp Cyber Warriors: Foreign Minister Sushma Swaraj attack congress manifesto, Student irritate in Agra
आगरालीक्स… आगरा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के न आने पर छात्रों का सब्र जवाब दे गया, वे जाने लगे तो रोक दिया, एक छात्रा का स्क्रीन पर मोबाइल नंबर डिप्ले होने के बाद मनचले परेशान करने लगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा ट्रेड सेंटर, सिंगना में आयोजित ‘विजय संकल्प साइबर योद्धा’ सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र राष्ट्रद्रोह की बात करता है और सेना पर भी अंकुश लगाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है।
सोमवार को भाजपा आईटी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विजय संकल्प साइबर योदृधा कार्यक्रम में दोपहर एक बजे विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज को पहुंचना था लेकिन वे साढे चार बजे पहुंची। ट्रेड सेंटर में भीड दिखाने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं को बुलाया गया था, कई घंटे बाद भी सुषमा स्वराज के न आने पर छात्र छात्राएं जाने लगे, उन्हें कार्यक्रम में लगे कार्यकर्ताओं ने रोक दिया, इसे लेकर विवाद हो गया।
छात्रों को किया परेशान
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आने से पहले छात्रों को रोकने के लिए क्विज गेम आयोजित किया गया, इसमें सवाल पूछे गए, सही जवाब देने वाले का नाम और पफोन नंबर सामने स्क्रीन पर डिप्ले होने लगा। एक छात्रा ने भी सही जवाब दिया, उसका नंबर भी स्क्रीन पर डिप्ले हो गया, कुछ मनचलों ने छात्रा के मोबाइल पर पफोन कर परेशान करना शुरू कर दिया। इसे बमुश्किल शांत किया जा सका।
विपक्ष पर साधा निशाना
सुषमा स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी को और विपक्ष के नेताओं को देश की नब्ज नहीं पता वो सिर्फ मोदी को पता है। मोदी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं लेकिन, विपक्ष सबूत मांगता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र राष्ट्रवाद, अन्त्योदय और सुशासन पर टिका है। जनता इसे इन तीन कसौटियों पर नापे। मोदी सरकार ने संविधान में संशोधन कर सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण दिया, जिसमें ओबीसी और एससी किसी भी जाति का अहित नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि जनता को बताएं आखिर मोदी सरकार क्यों चाहिए। 2014 से लेकर 2019 तक भाजपा के पास सकारात्मक कहने के लिए बहुत कुछ है।