Black fungus in Agra Mandal: Cases reported in Agra, Mathura and Firozabad…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मंडल में ब्लैक फंगस की दस्तक. आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में सामने आए मामले. आंखों में सूजन और दिखाई देना हो रहा कम….
देश के कई शहरों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद अब आगरा मंडल में भी इस बीमारी ने अपनी दस्तक दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा, फिरोजाबाद में एक—एक जबकि मथुरा में दो कोरोना संक्रमित ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं. उनकी आंखें सूज गई हैं और उन्हें दिखना बंद हो रहा है.
आगरा के एसएन में पहला मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 56 वर्षीय एक महिला में ब्लैक फंगल का पहला मामला सामने आया है. महिला में इसके लक्षण मिले हैं. डॉ. आशीष गौतम की देखरेख में इस महिला का इलाज किया जा रहा है. डॉ. गौतम के अनुसार अभी शुरुआती लक्षण हैं, महिला की आज आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराई जाएगी.
फिरोजाबाद में महिला की आंखें में आई सूजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिरोजाबाद के लोहिया नगर निवासी एक 30 वर्षीय महिला 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के तीमारदारों के अनुसार बीती 7 मई को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन इसके चार दिन बाद ही उनकी एक आंख में सूजन आना शुरू हो गई और उन्हें दिखना बंद हो गया. महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने ब्लैक फंगस के लक्षण होना बताया है. इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय तक जा चुकी है. सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. जरूरी होने पर किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी डीएम को भी दी है.
मथुरा में दो केस में मिले लक्षण
इधर मथुरा में भी ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग में इसको लेकर हड़कंप भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानस नगर निवासी 42 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद वे घर पर आइसोलेट हो गए. कुछ दिन बाद संक्रमण ठीक हो गया लेकिन बीती 10 मई को उनकी आंखों में सूजन आना शुरू हो गई. आंखें लाल होना और कम दिखना शुरू हो गया. युवक को एनसीआर के एक अस्पताल में भेजा गया है. यहां युवक में ब्लैक फंगल की जानकारी मिली है. वहीं दूसरा मामला वृंदावन के बनखंडी क्षेत्र का है. यहां 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की रिपोर्ट 9 मई को निगेटिव आ गई थी और उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन अस्पताल से आने के बाद उन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया है. परिवार के लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. हालांकि मथुरा के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी जानकारी जुटाई जा रही है.