आगरालीक्स ..(Agra News 21st May).आगरा में आपरेशन कर नाक से ब्लैक फंंगस निकाली गई, पढे कोरोना के बाद क्यों फैल रहा ब्लैक फंगस, कहां मिलेगा इलाज और किसे है खतरा।
आगरा में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ रहे हैं, चार और ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती किए गए। इसमें से जयपुर हाउस निवासी 53 साल की महिला को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। महिला की नाक में ब्लैक फंगस ग्रो कर रही थी।
एसएन में किया गया आपरेशन
एसएन मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के डॉ अखिल प्रताप सिंह ने जयपुर हाउस कालोनी निवासी महिला की नाक का आपरेशन किया, लेप्रोस्कोपिक विधि से आपरेशन कर नाक के अंदर से ब्लैक फंगस को निकाला। इसे जांच के लिए भेजा गया है, जिससे पता चल सके कि यह ब्लैक फंगस है या कुछ और है।
एसएन में ब्लैक फंगस का फ्री इलाज
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था एसएन मेडिकल कालेज में की है। एसएन मेडिकल कालेज को शासन से 60 वाइल भी मिल गई हैं। एसएन में ब्लैक फंगस से पीडित मरीजों का इलाज किया जाएगा। डॉ मनीष बंसल ब्लैक फंगस के चार मरीजों का इलाज कर रहे हैं।