Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Blogger Girl Ritika Murder: Locked Facebook friend in the bathroom and threw Ritika down from the fourth floor…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Blogger Girl Ritika Murder: Locked Facebook friend in the bathroom and threw Ritika down from the fourth floor…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के एक अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 404, बाथरूम में बंद फेसबुक फ्रेंड चीखता रहा, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही सोशल मीडिया इन्फ्लूएंयर्स को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, मौत, कई चौंकाने वाले तथ्य….

आगरा में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात हुई. ताजगंज स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से महिला ब्लॉगर को चौथी मंजिल से फेंककर उसकी हत्या कर दी गई. महिला को जब चौथी मंजिल से फेंका गया, उससे पहले उसके साथ मारपीट की गई और उसके हाथ बांधकर नीचे फेंका गया. महिला अपार्टमेंट में अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय फेसबुक फ्रेंड को आरोपियों ने बाथरूम में बंद कर दिया. वह चीखता और चिल्लाता रहा. इधर लोगों ने जब खून से लथपथ महिला को नीचे पड़ा देखा तो इस सनसनीखेज वारदात को देख हर कोई सन्न रह गया. सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला के पति सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

लव मैरिज की थी रितिका ने, फेसबुक फ्रेंड के साथ लिवइन में रहने लगी
मृतक रितिका गाजियाबाद की रहने वलाी थी. उसने वर्ष 2014 में फिरोजाबाद के टूंडला स्थित नगला झम्मन में रहने वाले आकाश गौतम के साथ पलव मैरिज की थी. पति के साथ पहले कुछ वर्ष वह फिरोजाबाद में रही और फिर बाद में आगरा आकर रहने लगी. वर्ष 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती फिरोजाबाद के रहने वाले विपुल अग्रवाल से हुई. इसके बाद रितिका का अपने पति आकाश गौतम के साथ झगड़े होने लगे और वर्ष 2018 में रितिका अपने पति को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड विपुल के साथ लिवइन में रहने लगी.

करीब ढाई महीने पहले ही विपुल ने ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी स्थित ओमश्री अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 404 किराये पर लिया था. इसका किराया 13 हजार रुपये और बिजली का बिल अलग से है. रितिका फूड, ट्रैवल और फैशल पर ब्लॉग बनाती थी. विपुल ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह और रितिका फ्लेट में थे. तभी रितिका का पति आकाश और उसके साथ दो युवक और दो युवतियां फ्लैट में पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने गेट खुलते ही मारपीट करना शुरू कर दिया. सबसे पहले विपुल को मारा पीटा और फिर उसके हा​थ अंगोछे से बांधे और उसे बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने रितिका को भी बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया और उसके हाथ भी रस्सी से बांध दिए. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने रितिका को बालकीन से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

विपुल ने बताया कि कि वह बाथरूम में चीखता चिल्लता रहा. आरोपी उसकी भी हत्या करना चाहते थे लेकिन उसने बाथरूम का शीशा तोड़कर शोर मचा दिया सिजसे कि अपार्टमेंट से लोग उसके फ्लैट में आ गए. इसके बाद आरोपी वहां से भागने लगे. आकाश और उसके साथ आई दो महिलाओं को सोसाइटी वालों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. बाकी के दो आरोपी मौके से भाग गए. लोग फ्लैट में पहुंचे तो विपुल बंद मिला, उसे खोलकर बाहर निकाला गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया. टीम ने फ्लैट में जांच की जहां सामान बिखरा हुआ था, सेंडल पड़ी हुई थी, बाल का गुच्छा भी था, वहीं गमला पड़ा हुआ था. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बाल को कब्जे में ले लिया है.

सीओ सदर अर्चना सिंह का कहना है कि महिला की मौत का मामला है. पुलिस ने महिला के पति, दो महिलाओं सहित फेसबुक फ्रेंड विपुल को भी हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हे. मायके वालों को सूचना दे दी गई है. उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!