नईदिल्लीलीक्स..प्रोफेशनल मुक्केबाज माइक टायसन 20 साल बाद रिंग में उतरे। तीस साल छोटे जेक पॉल को कड़ी टक्कर देने के बाद हारे।
जेक पॉल से मिली थी चुनौती
अमेरिका के 58 साल के दिग्गज प्रोफेशनल मुक्केबाज माइक टायसन बीस साल बाद आज एक बार फिर रिंग में उतरे। टायसन का मुकाबला अमेरिका के एर्लिंगटन के एल एंड टी स्टेडियम में था, जहां 30 साल छोटे जेक पॉल से भिड़े।
पहले दो राउंड में जीते, युवाओं जैसी दिखाई दी फुर्ती
माइक टायसन पहले दो राउंड में युवाओं की तरह हावी रहे और जीते लेकिन बाद के छह मुकाबलों में हार का सामाना करना पड़ा लेकिन खास बात यह है कि टायसन ने 8वें राउंड तक मुकाबला किया। यह उनके करियर की सातवीं हार है।