आगरालीक्स… तीसरे चरण के दौरान हाथरस, टूंडला समेत कई स्थानों पर मतदान का बहिष्कार करने की खबर मिली हैं।
हाथऱस के नगला बिहारी में बहिष्कार
हाथऱस के नगला बिहारी में विकास कार्य नहीं होने से क्षुब्ध मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदाताओं ने यहां सुबह चार-पांच मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था लेकिन ग्रामीणों ने मतदान को रोक दिया। बाद में अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
टूंडला और ललितपुर में भी बहिष्कार
टूंडला में विकास नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करने की सूचना थी। इसी प्रकार ललितपुर के पांच गांवों में विकास कार्यो के नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया गया।