Braj Ki Bari : 900 crore Dedicate Corridor & Heritage city in Vrindavan #mathura
मथुरालीक्स…… अब ब्रज की बारी आ गई है। नोएडा, मथुरा और आगरा के बीच में 900 करोड़ से हेरिटेज सिटी, डेडीकेटेड कॉरिडोर, श्रीकृष्ण की 100 फीट ऊंची प्रतिमा, 100 एकड़ में मंदिर और ध्यान केंद्र बनेंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर को जोड़ने के लिए हेरिटेज सिटी परियोजना तैयार की है। इस परियोजना को तीन चरणों पर पूरा किया जाना है, इसकी लागत 900 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर तक डेडीकेटेड कॉरिडोर
यमुना एक्सप्रेस वे से बांके बिहारी मंदिर को जोड़ने के लिए डेडीकेटेट कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इसके लिए 6.8 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा, यह एक्सप्रेस वे यमुना एक्सप्रेस वे को बांके बिहारी मंदिर से जोड़ेगा। छह लेन के एक्सप्रेस वे की लंबाई 6.8 किलोमीटर और चौड़ाई 100 मीटर होगी इसके एक और 500 मीटर और दूसरी ओर 900 मीटर की चौड़ाई में सांस्क्रतिक केंद्र विकसित किया जाएगा।
100 एकड़ में बनेगा कृष्णधाम मंदिर
हेरिटेज सिटी में 100 एकड़ में वृन्दावन में कृष्णधाम मंदिर बनाया जाएगा, इसमें 100 फीट ऊंची श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कृष्णलीलाओं को दर्शाती झांकियां होंगी, चार हजार वर्गमीटर में चार ध्यान केंद्र बनाए जाएंगे। संगीतमय फव्वारा होंगे, यमुना रिवर फ्रंट भी विकसित किया जाएगा, ओपन एयर थिएटर बनेगा।
इस तरह तैयार होगी हेरिटेज सिटी
पहला चरण 2023 से 2027
दूसरा चरण 2028 से 2031
तीसरा चरण 2031 से 2034
ये है कहना
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणीवर का मीडिया से कहना है कि हेरिटेज सिटी पीपीपी मॉडल पर होगी, एक्सप्रेस वे, मंदिर व क्रष्ण प्रतिमा प्राधिकरण द्वारा स्थानित किए जाएंगे।
नोएडा से मथुरा, वृन्दावन, आगरा
हेरिटेज सिटी की नोएडा, परीचौक से दूरी 72 किलोमीटर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 47 किलोमीटर होगी, आगरा से 60 किलोमीटर।