आगरालीक्स …आगरा में सर्दी ने हड्डी (ज्लाइंट पेन) की समस्या, जुकाम कफ और अस्थमा के मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है। यह बात खंदौली मई रोड स्थित बृजरज कल्याण समिति द्वारा प्रकाश फिलिंग स्टेशन पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामने आयी। शिविर में नयति, मेदान्ता (सोना रेनबो हार्ट अटैक सेंटर), कमलेश टंडन नर्सिंग होम व सिनर्जी प्लस जैसे ह़स्पीटल ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर का उद्घाटन खंदौली एसओ अनिल कुमार, अक्षय आहूजा, गजेन्द्र सिंह यादवेन्द्रू, वीरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, राजीव चौहान ने फीता काटकर किया। एसओ अनिल कुमार ने इस मौके पर कहा कि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटलों को इस तरह के कैम्प समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता को गांव में ही परामर्श मिल सके। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में 340 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सबसे अधिक मरीज सर्दी के कारण हड्डियों में दर्द व सर्दी-जुकाम और अस्थमा की समस्या को लेकर पहुंचे। मेदान्ता अस्पताल द्वारा ईसीजी, बीएमआई, ब्लड शुगर, बीपी आदि की जांच के साथ हृदय सम्बंधी रोग का निशुल्क परामर्श डॉ. विनीत गर्ग द्वारा दिया गया। नयति हॉस्पीटल के डॉ. सुमित सारस्वत ने इंटरनल मेडिसिन, डॉ. मनीष शर्मा ने वक्ष एवं क्षय रोग, डॉ. सौरभ गोस्वामी ने कैंसर सम्बंधी, डॉ. विवेक शर्मा ने हड्डी सम्बंधी रोगों का परामर्श दिया। डॉ. कमलेश टंडन नर्सिंग होम द्वारा स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका व डॉ. हेमा व सिनर्जी प्लस हॉस्पीटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हैपी वर्मा ने परामर्श दिया।
