एलआईसी में पैसे जमा कराने आया था एजेंट
जगनेर के रहने वाले अशोक कुमार एलआईसी एजेंट हैं। आज वे एलआईसी की किश्त की करीब 1 लाख 80 हजार की नकदी लेकर जमा करने संजय प्लेस स्थति एलआईसी दफ्तर जा रहे थे। वे ई-रिक्शा में बैठे। इस रिक्शे में तीन लुटेरे सवार थे। लुटेरों ने भांप लिया, कि रकम मोटी है, इसलिए वे अशोक कुमार पर नजर रखने लगे। मौका पाते ही सूरसदन के पास से अशोक कुमार के हाथ में झपट्टा मारा, और तीनों बदमाश वहां से भागने लगे। इस घटना को चौराहे के पास तैनात होमगार्ड ने देखा, तो उसने लुटेरों के पीछे दौड़ लगा दी। उसने उस बदमाश को टारगेट बनाया, जिसके हाथ में नकदी से भरा बैग था। पीछा करते हुए होमगार्ड ने बदमाश को दबोच लिया और उससे बैग बरामद कर लिया। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई और लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए लुटेरे का नाम सनी है। वह सिरसागंज का रहने वाला है। सनी ने बताया कि उसे यहां पर चोरी, लूट करने के लिए लाया जाता है। उस जैसे कई युवक आगरा में हैं।