आगरालीक्स… आगरा में वेडिंग सीजन में दुल्हन की ड्रेस व श्रृंगार भी सेलिब्रिटीज से कम नहीं। 16 श्रृंगार का क्रेज। जानें कौन-कौन से है दुल्हन के श्रृंगार व गहने।
फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की अभी हाल ही में हुई शादी में लिन के खूबसूरत पोटलोई ड्रेस की खासी चर्चा है लेकिन आगरा में हो रही शादियों में भी दुल्हन की ड्रेस के साथ उनका श्रृंगार लोगों का मन मोह रहा है।
दुल्हन के श्रृंगार में उसके गहनों को शामिल किया जाता है लेकिन यह सभी गहने ड्रेस सहित 16 नहीं बल्कि 50 से ज्यादा हैं।
इनमें प्रमुख रूप से
मांग टीका, माथे की सांकली, शीशफूल, रकड़ी बोरला, लोंग, बेसर, झेला-झमेला, जंजीर, कान की झूमर (झुमकी), कान की कनौती, चांदवाली, कान की बाली, कान के टॉप्स, गले की आड़, मटरमाला, बाजूबंद, हार, फूंदा, सटका, कमरबंद, दस्तबंद, कड़ले, हारपान, हथफूल, गोखरू, सिरपट्टी, पौटी, कड़ा, नथकांटा, नोगरी, बंग़ड़ी, अंगूठी, ठुस्सी, तोड़ा, पासा, चूड़ा, चोटी ब्रांच, कनफूल, बीटी, आवंला, कड़े, नेवरी टणका, पायजेब, पगपान, पैरफूल, बिछिया, मांडली, गुठला प्रमुख हैं।
इसके आलावा भी महिलाएं इसमें अन्य गहने भी जोड़ लेती हैं। आपकी नजर में और कौन-कौन से गहने हैं।